-
यू ट्यूब पर द स्क्रीन पत्ती (The Screen Patti) नाम का चैनल बेहद लोकप्रिय है। इस चैनल के वीडियोज में जिसे बेहद शोहरत मिली उस शो का नाम है रबीश की रिपोर्ट (Rabish Ki report)। इस शो में मशहूर पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) की नकल करते हुए एक किरदार को गढ़ा गया जिसका नाम है राजा रबीश कुमार। राजा रबीश कुमार का किरदार निभाते हैं शिवांकित सिंह परिहार (Shivankit Singh Parihar)। एक इंटरव्यू में शिवांकित ने बताया था कि उनकी हर महीने की कमाई करीब 90 लाख रुपए है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने में शिवांकित को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। (All Photos: Shivankit Singh Parihar Facebook & Youtube)
-
शिवांकित एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। वह मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले हैं।
-
बचपन में शिवांकित की शरारतों से परेशान होकर उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था।
-
बोर्डिंग स्कूल में वह थियेटर भी किया करते थे। स्कूलिंग खत्म कर शिवांकित ने मध्यप्रदेश के ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से मास कॉम की पढ़ाई की और नौकरी की तलाश में निकल गए मुंबई।
-
शिवांकित का रुझान एक्टिंग की तरफ ज्यादा था इसलिए वह उसी में करियर तलाशने लगे। इस बीच शिवांकित ने पैसे कमाने के लिए तमाम स्टेज शोज में छोटे-मोटे किरदार भी निभाए।
-
शिवांकित के पास काम नहीं था तो उन्होंने लिखना शुरू किया। इसी लिखने की आदत ने उन्हें कुछ टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट राइटिंग का मौका दिला दिया।
-
ऐसे ही एक दिन उनकी मुलाकात द स्क्रीन पत्ती वालों से हुई। उनके साथ काम करते हुए एक दिन शिवांकित ने उन्हें रवीश कुमार पर कुछ मजेदार करने का आइडिया दिया और वहां से राजा रबीश कुमार का जन्म हुआ।
-
आज शिवांकित सिंह को लोग राजा रबीश कुमार के नाम से ही जानने लगे हैं। उन्हें एक्टिंग के बड़े-बड़े ऑफर्स भी मिलने लगे हैं।